काबुल में हुए तालिबानी हमले से नाराज हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप (Donald Trump), शांति वार्ता बैठक को किया रद्द

हाल ही में काबुल में हुए फिदायीन हमले के पीछे तालिबान का हाथ होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने तालिबान से होने वाली शांति वार्ता को रद्द कर दिया है. इसकी जानकारी ट्रंप ने शनिवार को अपनी प्रेस कांफ्रेंस में दी है.बताया गया है कि इस धमाके में एक अमेरिकी सैनिक समेत 13 लोगों कि मौत हो गयी है. ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी रविवार को उनसे म्मिलने वाले थे, फिलहाल अभी के लिए इस वार्ता को रद्द कर दिया गया है.

donald trump

तालिबान ने शर्त तोड़कर दिया धोखा- 

इसके पहले अमेरिका और तालिबान के बीच ‘सैद्धांतिक’ रूप से इस बात को लेकर सहमति बन गई थी कि अमेरिका अफगानिस्तान से अपनी फौज वापस बुला लेगा. इसके बावजूद काबुल में घातक हमलों की संख्या बढ़ गई है. इससे अमेरिका के राष्ट्रपति चिढ़ गए हैं और उन्होंने तालिबान के साथ फिलहाल अपनी बातचीत बंद कर दी है. राष्ट्रपति अशरफ गनी ने एक बयान में कहा, ‘बेगुनाह लोगों की हत्या करने वाले समूह से शांति समझौता करना निरर्थक है.’

3.5 लाख करोड़ खर्च करके मोदी सरकार देश में करेगी ये बड़ा काम

तालिबान ने किया दूसरा हमला

बता दें कि पिछले गुरुवार को तालिबान के एक फिदायीन ने कार बम से विस्फोट कर दिया जिसमें अमेरिका और रोमानिया के एक-एक सैनिक की मौत हो गई और अफगानिस्तान के कम से कम 10 आम लोगों की जान चली गई थी. इस राजनयिक क्षेत्र में अमेरिकी दूतावास भी है. पिछले हफ्ते यह दूसरा हमला था. अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौते को अंतिम रूप दिए जाने के दौरान यह विस्फोट हुआ था.

LIVE TV