कानपुर : 560 करोड़ रुपये की नमामि गंगे परियोजनाओं का शिलान्यास

उमा भारतीनई दिल्ली | केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने कानपुर में गंगा बैराज पर नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, इनमें 63 करोड़ रुपये की लागत से सीसामऊ नाले की अवरोधन और दिशा परिवर्तन योजना, नेटवर्किं ग के लिए 397 करोड़ रुपये की नेटवर्किं ग योजना, बिठूर में नदी तट के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये की योजनाएं और वहां 14 घाटों और पांच शवदाह गृहों का निर्माण शामिल है। 

उमा भारती ने कहा- एसटीपी और ईटीपी से निकलने वाला जल वापस नदी में न जाए

जल संसाधन मंत्रालय के बयान के अनुसार, इस अवसर पर उमा भारती ने कहा कि उनका मंत्रालय हाइब्रिड एन्यूटी आधारित पीपीपी मॉडल के माध्यम से शोधित जल के पुन: इस्तेमाल के लिए बाजार विकसित करेगा, जिससे एसटीपी और ईटीपी से निकलने वाला जल वापस नदी में न जाए।

मंत्री ने कहा कि इसके लिए विभिन्न मंत्रालयों के साथ समझौता ज्ञापन भी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम गंगा जी के संरक्षण के लिए निर्धारित प्रक्रिया से गुजरेंगे। किसी भी जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेंगे, जिससे कि आवंटित धनराशि व्यर्थ न जाए।”

कार्यक्रम में अपने अध्यक्षीय संबोधन में कानपुर से सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने कहा, “गंगा की आज जो दुर्दशा हो रही है, उसके लिए हम सभी जिम्मेदार हैं। हमें गंगा के प्रति अपने स्वभाव में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है।”

उन्होंने सुझाव दिया कि गंगा का इतिहास बताने वाले एक दृश्य और श्रव्य कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में इस अभियान के प्रति जागरूकता फैलाई जा सकती है।

LIVE TV