मतदाता जागरूकता रैली में विस्फोट, एक की मौत, महिला घायल  

कानपुर में विस्फोटकानपुर। यूपी चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता रैली में विस्फोट होने से एक युवक की मौत और एक महिला घायल हो गई है। कानपुर में विस्फोट की इस घटना के पीछे प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

कानपुर में विस्फोट

आरोप है कि इस जागरूकता रैली में भारी तादात में जमा होने वाले लोगों की सुरक्षा को प्रशासन ने पूरी तरह से नज़र अंदाज किया है। इस कारण यह हादसा हुआ।

दरअसल जिला प्रशासन ने कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया था, जिसमें स्कूली बच्चों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

इसी दौरान गुब्बारों में गैस भरने वाले शिवकुमार की सिलेंडर में ब्लास्ट होने से मौत हो गई, वहीं उनकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई।

विस्फोट इतनी तेज हुआ कि शिवकुमार के शव के चीथड़े उड़ गए। विस्फोट होते ही लोगों में भगदड़ मच गई।

मतदाता जागरूकता रैली की तैयारियों में हुये इस घटना से प्रशाशनिक लापरवाही की पोल खुलती है। साथ ही इस बात का अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि अधिकारी किस तरह आधे-अधूरे मन से मतदाताओं  को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर घटना से अपना पल्ला छुड़ाने के लिए प्रशाशनिक अधिकारी अब सीलेंडर विस्फोट में मरने वाले शिव कुमार को मौके पर बुलाने से मुकर गये हैं।

पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और शिवकुमार की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है।

LIVE TV