कादर खान के पास बॉलीवुड के लिए बहुत कुछ था : पहलाज सुभाष के.झा

मुंबई| फिल्म निर्माता पहलाज निहलाणी ने कहा कि अफसोस की बात है कि अभिनेता, निर्देशक, लेखक और हास्य कलाकार कादर खान की सेहत पिछले 10 वर्षो से खराब चल रही था, वरना उनके पास बॉलीवुड को देने के लिए बहुत कुछ था। पहलाज दिवंगत अभिनेता के साथ काम कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, “वह हर काम कर सकते थे और उन्होंने सब कुछ किया। यह दुख की बात है कि उनका स्वास्थ्य पिछले 10 वर्षो में खराब होने लगा था, अन्यथा कादर भाई के पास देने के लिए बहुत कुछ था।”

कादर खान का लंबी बीमारी के बाद कनाडा के टोरंटो में निधन हो गया।

पहलाज ने कहा, “मैं बॉलीवुड की किसी भी ऐसी शख्सियत के बारे में नहीं जानता, जिसकी कादर साहब की तरह मांग रही हो। वह 1970, 80 और 90 के दशक में एक ही समय में पांच से छह फिल्मों की कहानी लिखते और उसमें अभिनय करते थे।”

कैबिनेटः अग्निशमन कर्मियों के लिए दुर्घटना अनुग्रह राशि सहित इन पांच प्रस्तावों पर लगी मुहर

उन्होंने कहा, “मैं अपनी फिल्म ‘आंखें’ में उनसे दोहरी भूमिका करवाना चाहता था। लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद मैंने उनसे विनती की। मैंने कहा कि मुझे केवल एक दिन के लिए चार घंटे दे दीजिए और मैं सब तैयारी कर लूंगा। मैं उनको फिल्म में शामिल करना चाहता था। एक बार जब उन्होंने साइन कर दिया तो उनके पास मुझे और डेट्स देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था और इस तरह यह संभव हुआ।”

पहलाज ने बताया कि इंसान और बतौर पेशेवर, उनके मुकाबले में फिल्म उद्योग का कोई इंसान इतना मददगार नहीं है।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि गोविंदा और अमिताभ की सफलता का एक हिस्सा कादर खान के लेखन को दिया जाना चाहिए।”

LIVE TV