कांशीराम व अंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ा रहे चौधरी : नीतीश

कांशीराम लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि आर.के. चौधरी ही सही मायने में कांशीराम व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं। नीतीश कुमार ने रैली के दौरान उप्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। लखनऊ में स्थित महाराजा बिजली पासी किला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने यह बात कही। बसपा छोड़ चुके दिग्गज नेता आर.के. चौधरी ने इस रैली का आयोजन किया था।

दलितों की सम्मान की रक्षा करने के लिए सभी को एकजुट होना होगा

नीतीश कुमार ने कहा, “लखनऊ में लोहिया को मानने वाले सरकार चला रहे हैं। मुझे यहां रैली करने से प्रशासन की ओर से रोका गया। ऐसा करने से कुछ होने वाला नहीं है। दलितों की सम्मान की रक्षा करने के लिए सभी को एकजुट होना होगा।”

उन्होंने कहा, “बहुत मुश्किल के बाद लखनऊ आने का मौका निकाल पाया हूं। दलितों व पिछड़ों की जहां भी जरूरत होगी, हम वहां मौजूद रहेंगे। दलित बच्चों की शिक्षा व्यवस्था करना भी जरूरी है। शिक्षा के बिना उनका विकास नही हो सकता।”

नीतीश कुमार ने कहा कि लखनऊ आने से कुछ लोगों को दिक्कत होती है, लेकिन मैं आता रहूंगा। बिहार में दलितों की बेहतरी के लिए सरकार काफी काम कर रही है। आगे भी यदि मौका मिला तो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे।

मायावती पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि कुछ लोग दलितों के नाम पर वोट मांगते हैं, लेकिन जब सत्ता मिलती है तो वे उनके लिए कुछ नहीं करते। ऐसे लोगों को पहचानने की जरूरत है। आर.के. चौधरी ही सही मायने में अंबेडकर के मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं। इनका साथ देने की जरूरत है।

उल्लेखनीय है कि बसपा से अलग हो चुके आर.के. चौधरी ने 26 जुलाई को एक रैली का आह्वान किया था। इस रैली में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। रैली में शामिल होने का न्योता उन्होंने पहले ही नीतीश को भेजा था।

LIVE TV