कांग्रेसियों ने मैराथन विजेता को इनाम में दी टूटी स्कूटी? CM योगी के सलाहकार ने किया पलटवार

अभिनव त्रिपाठी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले आयोजित की जाने वाली मैराथन रेस की किरकिरी उन्ही के पार्टी के नेताओं द्वारा तब कराई गई जब बरेली में आयोजित मैराथन रेस में प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा को टूटी स्कूटी दी गई। जिसका वीडियो विपक्षी दलों द्वारा खूब वायरल किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने वीडियो वायरल करते हुए लिखा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो इसी तरह के भ्रष्टाचार करेगी।


आपको बता दें कि मंगलवार को बिशप मंडल इंटर कॉलेज में कांग्रेस की मैराथन रेस का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त कर 11 वीं की छात्रा विनीता गुर्जर ने विजेता का खिताब अपने नाम करवाया था। जिसके फलस्वरूप उसको इनाम में स्कूटी प्रदान की गई थी । यह स्कूटी लेकर छात्रा जब घर गई तो उसने एक वीडियो बनाते हुए यह आरोप लगाया की कांग्रेस नेताओं द्वारा उसे टूटी स्कूटी प्रदान की गई है जिसका वीडियो उसने वायरल कर दिया। छात्रा वीडियो में यह कहते हुए दिखी की इसकी वेल्डिंग की गई है और इसमें लॉक भी नहीं लग रहा है।


इसका वीडियो ट्विटर पर वायरल होते ही पक्ष – विपक्ष मे विवाद छिड़ गया । और जब यह जानकारी कांग्रेसी नेताओं को प्राप्त हुई तो कांग्रेसी नेता बुधवार को छात्रा से मिलने उसके घर पहुंचे । कांग्रेस नेताओ द्वारा लड़की का फिर से स्वागत किया गया और उसकी स्कूटी की मरम्मत भी कराई गई । इसके बाद रेस की विजेता विनीता गुर्जर का यह भी कहना है की स्कूटी मे कुछ टूटा फूटा नहीं है बस थोड़ा सी खरोंच आई है । साथ ही साथ उसने ये भी कहा की कांग्रेस पार्टी से उसके पास फोन आया था और कहा गया की स्कूटी मे कोई टूट फूट हो तो हम उसे सही करवाएंगे नहीं तो दूसरी स्कूटी भेजवाएंगे ।

LIVE TV