कहीं ये 5 वास्तुदोष ही तो नहीं आपके घरों में हो रही कलह का कारण? जानें यहां…

कई बार हम घर में लड़ाई-झगड़े से इतना ज्यादा परेशान हो जाते हैं कि समझ ही नहीं आता कि आखिर क्या करें? कई बार कुछ झगड़ों के पीछे की वजह भी नहीं समझ आती है. या फिर कोई न कोई आए दिन बीमार होने लगता है. घर में फैली नकारात्मकता ही इसकी असल वजह होती है, लेकिन कौन सी वो बात है जो आपके घर में नकारात्मक उर्जा फैला रही है? आइए जानते हैं उन 5 वास्तुदोष के बारे में …

 

वास्तु

– वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मुख्य दरवाजा घर के अन्य दरवाजों से बड़ा होना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर उस घर में हमेशा पैसों से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं।
भारत में है एक ऐसा पेड़ जिसकी सुरक्षा में तैनात रहते है जवान 24 घंटे, सिंचाई के लिए आता है एक टैंकर…

– घर के किसी भी बेडरूम में वॉश बेसिन नहीं होना चाहिए।

– बाथरूम में या वॉश बेसिन का नल से पानी नहीं टपकना चाहिए। यह भी वास्तु संबंध दोष होते हैं।

– घर के आस-पास अगर कोई सूखा पेड़ या बिजली का खंभा है तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए। यह भी वास्तु दोष का कारण बनता है और घर में आर्थिक परेशानियां आती हैं।

– घर में टूटा कांच और बिखरा हुआ सामान नेगेटिव एनर्जी फैलती है इससे परिवार के सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है।

LIVE TV