कश्मीर के संभाग कुलगाम में हुआ आतंकी हमला एक जवान शहीद, आतंकवादियों की तलाश जारी

कश्मीर के संभाग कुलगाम में पुलिस पर आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसमें एक जवान शहीद हो गया। शहीद जवान का नाम बंटू शर्मा बताया जा रहा है। वहीं परिवार में खबर मिलते ही कोहराम मच गया। आतंकियों की तलाश के लिए चारों तरफ घेराबंदी कर दी गई है। बता दें कि इससे पहले भी श्रीनगर में इसी तरह सब इंस्पेक्टर अर्शीद अहमद की हत्या कर दी गई थी।

बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है। वह हिट एंड रन के साथ-साथ ग्रेनेड से भी हमला कर रहे हैं ताकि सुरक्षाकर्मियों को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाया जा सके। साथ ही इस घटना को अंजाम देने के लिए आतंकियों ने हाइब्रिड आतंकियों और ग्राउंड वर्करों का सहारा लिया है ताकि अगर कोई पकड़ा जाए तो आतंकी संगठन को कोई नुकसान ना हो।

बता दें कि इसी तरह की घटना पहले भी हो चुकी है। श्रीनगर सहित घाटी के कुछ और हिस्सों में स्टाफ को निशाना बनाया जा रहा है। आतंकवादी ऐसे आतंकियों का सहारा ले रहे हैं जो सुरक्षा एजेंसियों की सूची में नहीं है। इस तरह के आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को पकड़ना मुश्किल होता है।

इन सभी घटनाओं को कराने के लिए आतंकी संगठन हाइब्रिड आतंकियों का सहारा लेते हैं। हाइब्रिड आतंकी वह होते हैं जो सुरक्षा एजेंसियों की सूची में नहीं होते हैं। बता दें कि स्लीपर सेल की तरह ही इन्हें एक तरह से पार्ट टाइम आतंकी बनाकर भेजा जाता है। आतंकी संगठनों की तरफ से इन्हें ऐसे बरगला कर भेजा जाता है ताकि वह अपने काम को पूरा कर सकें। ये आतंकी अपने काम को पूरा करने के बाद अपने सामान्य कार्यों में लग जाते हैं जिन्हें सुरक्षा एजेंसियों को खोजने में दिक्कत होती हैं।

LIVE TV