यूपी में सीएम कैंडिडेट से बीजेपी का ये बड़ा चेहरा लेगा नाम वापस

कल्‍याण सिंहलखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में भाजपा के सीएम कैंडिडेट को लेकर नाम का ऐलान चाहे जब किया जाए लेकिन अब इस चेहरे ने मुख्‍यमंत्री की उम्‍मीदवारी से खुद ही अपना नाम वापस लेने का मन बना लिया है। जी हां, यूपी में एक ऐसा चेहरा भी है जो अब तक सीएम कैंडिडेट के लिए बीजेपी का सबसे कद्दावर चेहरा माना जा रहा था।

कल्‍याण सिंह का अल्‍टीमेटम

ये चेहरा कोई और नहीं बल्कि उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री रह चुके कल्‍याण सिंह हैं। दरअसल कल्‍याण सिंह मोदी कैबिनेट विस्‍तार में अपने बेटे राजबीर सिंह को जगह न दिए जाने से नाराज बताए जा रहे हैं। यही नहीं कल्‍याण ने इसका सीधे तौर पर विरोध करने की भी बात शुरू कर दी है।

सूत्रों की माने तो राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने बीजेपी को अल्टीमेटम दे दिया है कि वे और उनके समर्थक अब ऐसे हालात में आने वाले चुनाव में काम नहीं कर पाएंगे। इसके बाद कल्याण सिंह की नाराजगी की सूचना पाकर टीम मोदी के खास और यूपी प्रभारी ओम माथुर व यूपी के संगठन मंत्री सुनील बंसल तुरंत कल्याण सिंह से मिलने राजस्थान रवाना हुए और उन्हें मनाने की कोशिशों में लगे हुए हैं।

कल्याण सिंह ने दोनों नेताओं को काफी तल्ख लहजे में यह भी बता दिया है कि उनकी ताकत और उनके वोट बैंक को दर‍किनार कर प्रदेश में भाजपा अगर सरकार बनाने का सपना देख रही है तो वह पार्टी के लिए ठीक नहीं है। फिलहाल बदलते घटनाक्रम पर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य समेत कोई अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। कल्याण सिंह ने यह भी कहा कि अगर कैबिनेट में शामिल नहीं करना था तो राजबीर का नाम पैनल में रखकर इतना क्यों उछाला गया।

LIVE TV