कर्नाटक के तटीय क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना

कर्नाटकबेंगलुरू | कर्नाटक राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय बना हुआ है, जिसके चलते अगले 24 घंटों के दौरान तटीय क्षेत्र में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। यहां मंगलवार को मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “पश्चिम तट, मलनाड क्षेत्र के पश्चिमी घाटों और राज्य के अंदरूनी दक्षिण इलाकों में दूर-दूर तक भारी होगी।”

यह भी पढ़े : सुब्रमण्यम स्वामी के दो कार्यक्रमों को आरएसएस के कहने पर बीजेपी ने किया रद

 

सामान्य से भारी बारिश होने का अनुमान
उत्तर एवं दक्षिणी जिलों सहित बाकी राज्य के दूरदराज के इलाकों में सामान्य से भारी बारिश होने का अनुमान है। अधिकारी ने कहा, “बेंगलुरू में और इसके आसपास बदली छाएगी और हल्की फुहारों से लेकर सामान्य बारिश या बूंदाबांदी होगी।” सक्रिय मानसून पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के तटीय इलाकों एवं अंदरूनी दक्षिणी इलाकों में झमाझम बारिश लाया। उत्तर कन्नड़ जिले के गरसोप्पा में 12 सेंटीमीटर, शिराली एवं मनकी में 11 सेंटीमीटर, हनोवर में 10 सेंटीमीटर, कुंडापुर, सिदपुरा, कुमटा एवं कारवार में नौ-नौ सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़े : …जब खुद को बचाने के लिए नरेंद्र मोदी बन गए थे सिख

बेंगलुरू में बारिश संबंधी दो अलग-अलग दुघटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। फूड कांट्रेक्टर फिरोज पाशा शहर के पश्चिमी उपनगर में मोटरसाइकिल पर सवार था। उसी वक्त उस पर एक पेड़ गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। कार पर पेड़ गिरने से एक ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, शहर के दक्षिण-पूर्वी उपनगर में तेज हवाओं और बारिश की वजह से खेल के मैदान में एक पेड़ के नीचे दबकर चार वर्षीय बच्चे जीवन की मौत हो गई।

LIVE TV