कमलेश तिवारी हत्याकांडः एटीएस ने बरेली की एक दरगाह से मौलाना को किया गिरफ्तार

Report- ajay Mishra

बरेली- एटीएस ने देर रात कमलेश तिवारी हत्याकांड में यूपी के बरेली से एक मौलाना को हिरासत में लिया है। एटीएस मौलाना सैय्यद कैफ़ी अली को अपने साथ लखनऊ ले गई है। मौलाना विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हजरत से जुड़ा हुआ है और वहां पर नवाज पढ़ी।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शाहबाद इलाके में स्थित ये मौलाना सैय्यद कैफ़ी अली का घर है। देर रात एटीएस और पुलिस की टीम ने इसी घर पर दबिश देकर मौलाना कैफ़ी को हिरासत में ले लिया और उसे लेकर लखनऊ चली गई है।

जानकारी के मुताबिक मौलाना कैफ़ी पर आरोप है कि उसने कमलेश तिवारी के हत्यारों की मदद की है। लखनऊ में दिनदहाड़े हत्या करने के बाद हत्यारे बरेली आये थे और उससे मिले थे। मौलाना कैफ़ी पर ये भी आरोप है गुजरात से उसके पास कॉल आई थी।

इस त्योहार ख़रीदे स्मार्ट मोबाइल और एलईडी टीवी ,चल रहा हैं शानदार ऑफर… 

वही मौलाना कैफ़ी को हिरासत में लेने के बाद उसके घर मे कोहराम मचा हुआ है। उसकी माँ का रो रो कर बुरा हाल है। उसकी माँ का कहना है कि उसका बेटा बहुत सीधा है और उसका इस हत्याकांड में कोई हाथ नही है। उनकी माँ का कहना है कि बीती रात 12 बजे के बाद 70-80 पुलिस वाले आये थे और उसके बेटे को ले गए।

LIVE TV