कमलनाथ के बयान के बाद उठे हजारो सवाल, आखिर क्यों करना चाहते हैं आराम?

मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के हाथ सिर्फ हार लगी जिसके बाद कांग्रेस पार्टी काफी निराश लग रही है। कांग्रेस की निराशा को साबित करते हुए पार्टी के सबसे बड़े नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने एक बयान जारी किया। कमलनाथ ने अपनी एक रैली के दौरान जनसंबोधन करते हुए कहा कि अब वह आराम करना चाहते हैं। कमलनाथ के इस बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी है। छिंदवाड़ा में अपने समर्थकों को संबेधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि, “अब मैं आराम करना चाहता हूं, मैंने काफी कुछ हासिल किया है।”

बता दें कि जब से प्रदेश में कांग्रेस के हाथ से कुर्सी छिनी है तब से पार्टी कमलनाथ को लेकर सवाल खड़े कर रही है। वहीं कमलनाथ के इस बयान ने सभी को हैरान कर दिया है। लोग इसके बयान को अपने-अपने तरीके से समझने की कोशिश कर रहे हैं। कई राजनेताओं के मन में यह सवाल भी उठ रहे हैं कि कमलनाथ क्या अपने पद से इस्तीफा देने की बात कर रहें हैं कि वे राजनीति से ही अलविदा कहना चाह रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कमलनाथ अपने बेटे के साथ अपने राज्य यानी छिंदवाड़ा के दैरे पर हैं।

कमलनाथ न ही सिर्फ मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं बल्कि कांग्रेस के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। इसी बीच जब उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा तो उन्के खिलाफ कई नेताओं, विधायकों ने मोर्चा खोला था। इस से पूर्व जब राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले थे तब भी प्रदेश के मुख्यमंत्री पद को लेकर कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बीच जमकर खींचातानी हुई थी। लेकिन कुछ दिनों बाद किसी कारणों के चलते उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया और विपक्षी पार्टी भाजपा में शामिल हो गए थे। सिंधिया के इस फैसले का भुगतान अभी भी कांग्रेस को करना पड़ रहा है।

LIVE TV