कभी सलमान खान को दी थी धमकी, अब कांग्रेस नेता की हत्या की ली जिम्मेदारी

पंजाब के फरीदकोट में गुरुवार को ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व गोलेवाला जोन के जिला परिषद सदस्य गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या कर दी गयी। इसकी जिम्मेदारी कभी फिल्म अभिनेता सलमान को धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है। इसे चंडीगढ़ में कुछ समय पहले हुई सोपू नेता गुरलाल बराड़ की हत्या का बदला बताया गया है।

गुरलाल लॉरेंस का बेहद करीबी था। लॉरेंस बिश्नोई के नाम से फेसबुक पर बने अकाउंट पर ताजा पोस्ट लिखा गया है। इसमें लिखा है कि जब तक गुरलाल भाई का बदला पूरा नहीं हो जाता तब तक न जीऊंगा न जीने दूंगा। फरीदकोट में गुरुवार शाम को लगभग 5 बजे जुबली चौक पर बाइक सवार बदमाशों ने कांग्रेस नेता गुरलाल पहलवान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी थी। इस हत्या के महज 4 घंटे बाद ही लॉरेंस बिश्नोई के नाम से बने फेसबुक अकाउंट पर लिखा गया कि हम फेसबुक पर डालकर कुछ साबित नहीं करना चाहते हैं, पर मुझे लगता है कि बेकसूर को पुलिस प्रशासन तंग न करे। फरीदकोट में गुरलाल पहलवान की हत्या हुई, उसकी जिम्मेदारी मैं बिश्नोई और गोल्डी बराड़ लेते हैं।

लिखा गया कि गुरलाल को कई बार समझाया गया कि वह अपने काम से काम रखें। हमारी एंटी पार्टी के साथ मिलकर कोई भी काम हमारे विरुद्ध न करे। लेकिन हर किसी को शब्दों में समझाया नहीं जा सकता। न ही मुझे ज्यादा बोलना आता है। इसलिए यह कदम उठाया गया है।

LIVE TV