कंगना रनौत के एक बयान से मचा बॉलीवुड में तहलका, कहा- हमें भी पूरा हक सिर्फ पुरुषों को नहीं  

कंगना रनौतनयी दिल्ली: बॉलीवुड में ऐसे कम ही लोग हैं जोकि कंगना की जैसी बेबाक और बेधड़क राय रखने के लिए जानी जाती हैं।  फेमिनिज्म, सेक्सिजम और नेपोटिज्म पर कंगना खुलकर बयान देती रही हैं। हाल ही में कंगना ने एक कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड में फैले मेल डॉमिनेटिंग मुद्दे को उठाया है। उन्होंने कहा फिल्म जगत में फीमेल को मेल एक्टर्स से कम आंका जाता है।

कंगना ने कहा कि बॉलीवुड में मेल और फीमेल को दोहरे नजरिए से देखा जाता है। उन्होंने उदाहरण के तौर पर कहा कि कुछ चीजें हैं जो मेल करें तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होती और वही काम अगर कोई महिला करे तो बवाल मच जाता है।

इस कार्यक्रम में उन्होंने सेक्स जैसे अनछुए पहलुओं पर बेबाक राय रखते हुए कहा, ‘पुरुष के लिए सेक्स करना एक मजा है, वहीं महिला के लिए इसे एक अपराध समान माना जाता है।

उन्होंने कहा कि ग्लैमर की दुनिया में सबका यही नजरिया है। अगर बेटा कैसेनोवा हो तो किसी को कोई आपत्ति नहीं है, वहीं बेटी बिकिनी पहने तो उसे रोका जाता है।

बता दें फिल्म प्रमोशन के दौरान कंगना लगातार खबरों में रहीं। ऋतिक रोशन, अध्ययन सुमन और आदित्य पंचोली को लेकर कई खुलासे किए। कंगना के इन बड़े बयानों के कारण उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की कड़ी आलोचना भी झेलनी पड़ी है।

हाल ही में रिलीज़ हुई कगना रनौत की फिल्म सिमरन ने पहले हफ्ते में 10.65 करोड़ रुपए का कारोबार किया। इस फिल्म में कंगना नटखट और बिंदास गुजराती लड़की का किरदार निभा रही हैं।

बता दें फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है। वैसे शुरुआती दिनों में यह फिल्म उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई है। अब देखना होगा कि फिल्म आने वाले हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है।

LIVE TV