रियो ओलम्पिक में जीका वायरस नहीं है खतरा

ओलम्पिक में जीकामेड्रिड। स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय में विदेशों में स्वास्थ्य मामलों के सहायक निदेशक फर्नाडो कारेरास ने इस बात पर जोर दिया कि रियो ओलम्पिक में जीका वायरस में एथलीटों और दर्शकों के लिए कोई बड़ा खतरा नहीं है।

ओलम्पिक में जीका

उनका यह बयान स्पेन के बास्केटबाल के स्टार खिलाड़ी पाउ गासोल द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन में यह कहे जाने के बाद आया है कि वह जीका वायरस के खतरे के कारण रियो ओलम्पिक खेलों में शामिल नहीं होने का विचार कर रहे हैं।

समाचार पत्र ‘एल पेस’ में प्रकाशित बयान में गासोल ने कहा है कि वह इस बात से काफी हैरान हैं कि यूरोप में केवल कुछ ही लोग जीका वायरस और इसके भयंकर परिणामों को लेकर चिंतित हैं।

फर्नाडो ने कहा कि गासोल का फैसला निजी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस वायरस के संक्रमण का खतरा काफी कम है और स्पेन के लोग निश्चिंत होकर ब्राजील जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत है और हमें आशा है कि स्पेन के खिलाड़ी ओलम्पिक खेलों में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे| सोमवार को 186 वैज्ञानिकों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को खुला पत्र लिखकर जीका के खतरे को लेकर आगाह किया था।

LIVE TV