सीएम योगी के खिलाफ मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने छेड़ी बगावत, देंगे इस्तीफ़ा!

ओम प्रकाश राजभरलखनऊ। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने गाजीपुर के डीएम संजय कुमार खत्री की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। संजय खत्री को उनके पद से हटवाने के लिए राजभर चार जुलाई को गाजीपुर में धरने पर बैठेंगे। राजभर ने साफ़ शब्दों में कहा है कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संजय खत्री को उनके पद से नहीं हटाते है तो वे मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा दे देंगे।

ओम प्रकाश राजभर यूपी विधानसभा में बीजेपी के सहयोगी दल भारत सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (भासपा) के अध्यक्ष, जहूराबाद के विधायक तथा कैबिनेट मंत्री है।

राजभर ने आरोप लगाया है कि गाजीपुर के डीएम संजय खत्री भ्रष्टाचार को बढावा दे रहे हैं और बार-बार कहते हैं कि जब उनका समाजवादी पार्टी सरकार में कुछ नहीं हुआ तो लोग इसमें क्या कर पाएंगे।

उन्होंने कहा डीएम खत्री को कहीं न कही से राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है इसीलिए वह जनभावनाओं का लगातार निरादर कर रहे हैं।

राजभर ने कहा डीएम खत्री को उनके पद से हटवाने के लिए वे चार जुलाई को गाजीपुर में प्रदर्शन करेंगे। लेकिन अगर प्रदर्शन के बाद भी सीएम योगी खत्री के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं करते है तो वे मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा दे देंगे।

वहीँ, डीएम खत्री ने कुछ भी टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा मैं क्या बताऊं, मुझे नहीं बोलना चाहिए। मेरा बोलना ठीक भी नहीं है।

LIVE TV