फास्ट फूड के शौक़ीन ट्राई करें ये ओट्स बर्गर

अगर आप ओट्स को दूध में मिला कर खाने से बोर हो चुके हैं तो हम आज आपके लिए लाए हैं ट्विस्ट के साथ ओट्स बर्गर की रेसिपी. ओट्स की टिक्की बनाएं और उसे बर्गर में डाल कर खाइए. ओट्स में प्रोटीन होता है. इस रेसिपी को बच्चे जरुर पसंद करेंगे.ओट्स बर्गर

सामग्री

2- ओट्स टिक्‍की

4-5- पत्‍ता गोभी के पत्‍ते

1-स्‍लाइस टमाटर और प्‍याज

आवश्यकतानुसार- चीज़

आवश्यकतानुसार- टोमेटो सॉस

चिली फ्लेक्‍स

बटर

2- बर्गर बन

स्वादानुसार – नींबू का रस

ओट्स बर्गर बनाने की विधि

सबसे पहले बन को काट लें और बटर लगा कर पैन पर सेंक लीजिए।

एक कटोरे में टोमेटो सॉस, चिली फ्लेक्‍स और नींबू का रस मिलाइए।

उसके बाद इस पेस्‍ट को आधे बन पर लगाइए, ऊपर से पत्‍ता गोभी का एक टुकड़ा रखिए और 1 या 2 टिक्‍की रखिए।

ऊपर से टमाटर और प्‍याज के स्‍लाइस लगाइए और चीज़ घिस कर डालिए।

फिर इसे दूसरे कटे हुए आधे बन से ढक दीजिए।

उसके बाद आप इसे सर्व कर सकते है।

LIVE TV