ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान का इस्तीफा, जानें क्या रही वजह

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि साल 2017 में टिम पेन ने एक लड़की को अपनी अश्लील फोटो भेजी थी इसके अलावा उन्होंने उस लड़की को गंदे मैसेज भी किए थे। सोशल मीडिया पर उनके मैसेज वायरल होने के बाद कंगारू कप्तान को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है।

tim paine step down as australia test captain before ashes series rkt |  ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन का इस्तीफा, खिलाड़ी पर लड़की को अश्लील तस्वीर  भेजने के लगे हैं आरोप

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान ने इस्तीफा देने की वजह में बताया कि लगभग चार साल पहले मैं एक तत्कालीन सहयोगी के साथ टेक्स्ट एक्सचेंज में शामिल था। उस समय एक्सचेंज पूरी तरह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इंटीग्रिटी यूनिट की जांच का विषय था जिसमें मैंने पूरी तरह से भाग लिया और खुले तौर पर जांच में सहयोग दिया। उन्होंने आगे कहा, उस जांच में क्रिकेट तस्मानिया और एचआर जांच ने एक ही समय में पाया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता का उल्लंघ नहीं हुआ था।

पेन ने कहा, मुझे बरी कर दिया गया था, लेकिन मुझे उस समय इस घटना का गहरा खेद था और मैं आज भी करता हूं, मैंने उस समय अपनी पत्नी और परिवार से बात की और उनकी क्षमा और समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं, हमें लगा कि यह घटना हमारा पीछा कर रही है, मैं पूरी तरह से टीम पर ध्यान केंद्रित कर सकूं, जैसा कि मैं पिछले तीन या चार वर्षों से करता आया हूं। 

LIVE TV