ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, स्वर्ण मंदिर में मीडिया पर बैन नहीं

ऑपरेशन ब्लू स्टारनई दिल्ली। पंजाब के स्‍वर्ण मंदिर में सोमवार 6 जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार की 32वीं बरसी मनाई जाएगी। इसके मद्देनजर सुरक्षा व्‍यवस्‍था के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान किसी भी तरह के जुलूस और नारेबाजी पर रोक लगा दी गई है।

ऑपरेशन ब्लू स्टार पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अमृतसर में दो तीन दिनों से दल खालस और कई सिख संगठन जुलूस निकाल रहे हैं। इसको लेकर गुरूद्वारा प्र‍बंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने कहा कि किसी को भी स्‍वर्ण मंदिर में जुलूस के साथ घुसने नहीं दिया जाएगा।

वहीं इससे पहले खबरें थीं कि स्वर्ण मंदिर परिसर में मीडिया कवरेज के कवरेज पर रोक लगा दी गई है। लेकिन इसके कुछ ही देर बाद एसजीपीसी के अध्‍यक्ष अवतार सिंह मक्‍कड़ ने साफ किया कि उनकी तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है। मीडिया पर किसी भी तरह का कोई बैन नहीं लगाया गया है।

LIVE TV