पीएम मोदी का धमाका, एलपीजी कनेक्शन के साथ अब दो साल तक मुफ्त मिलेगी गैस!

एलपीजी कनेक्शननई दिल्ली| नोटबंदी के कारण देश की जनता को हुए कष्ट अब ख़त्म होने वाले हैं| खबर है कि मोदी सरकार एलपीजी कनेक्शन के साथ अगले दो साल तक मुफ्त गैस देने जा रही है| नए साल के मौके पर इसका ऐलान होने वाला है|

दरअसल, नोटबंदी के दौरान लोगों को हुई दिक्कतों और यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी 30 दिसंबर या 2 जनवरी को लखनऊ रैली में कई बड़ी राहत भरी योजनाओं का पिटारा खोलने वाले हैं| इसके लिए बीजेपी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है|

इस योजना पर अमल करने के लिए पीएमओ ने उज्ज्वला योजना पर भी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है| संकेत मिले हैं कि पीएम किसानों के लिए कर्ज माफ़ी की योजना के साथ साथ इस बड़े ऐलान के मूड में हैं|

इसके आलावा सरकार एक तीसरे विकल्प पर भी काम कर रही है जिसमें एक करोड़ छात्रों को स्कॉलरशिप देने की योजना है| इसे नोटबंदी के रिटर्न गिफ्ट के रूप में पेश किया जा सकता है| जबकि, चौथे विकल्प के रूप में सस्ते घर बनाने के लिए कुछ मुफ्त राशि के साथ ब्याज रहित लोन की संभावना पर विचार किया जा रहा है|

बता दें की नोटबंदी के बाद देश में उपजी आर्थिक कलह को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने 50 दिन में दूर करने का भरोसा दिलाया था| अब कुछ ही दिनों में ये समयसीमा ख़त्म होने को है|

LIVE TV