एरियाना ग्रैंडे मैनचेस्टर की मानद नागरिकता से होंगी सम्मानित

एरियाना ग्रैंडेलॉस एंजेलिस| अमेरिकी पॉप गायिका एरियाना ग्रैंडे मैनचेस्टर में अपने कंसर्ट में शामिल लोगों पर हुए आतंकी हमले के पीड़ितों की सहायता के लिए कार्यक्रम आयोजित करने पर मैनचेस्टर की मानद नागरिकता से सम्मानित की जाएंगी। वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, मैनचेस्टर सिटी काउंसिल 23 वर्षीय गायिका को पीड़ितों के सहायतार्थ धन एकत्र करने में मदद देने के लिए इस सम्मान से सम्मानित करना चाहती है।

सिटी काउंसिल एक नई प्रणाली पर विचार कर रही है, जिसमें उन लोगों के योगदान को सराहा जा सके जो इस शहर के निवासी तो नहीं है, लेकिन फिर भी जिन्होंने इसके हित में उत्कृष्ट काम किया है।

यह भी पढ़ें: …तो ये थी अली और कपिल के बीच आई दूरी की वजह

काउंसिल प्रमुख सर रिचर्ड लीज ने बीबीसी को बताया, “कई लोग पहले से ही एरियाना को मैनचेस्टर की सम्मानित निवासी के तौर पर देखने लगे हैं। यह समय उन लोगों की पहचान करने का उचित समय है, जिन्होंने हमारे शहर की सफलता और लोगों के जीवन में उल्लेखनीय योगदान दिया है।”

ग्रैंडे ने अपने गाने ‘वन लास्ट टाइम’ को मैनचेस्टर हमले के पीड़ितों के सहायतार्थ फिर से रिलीज किया है।

गौरतलब है कि 22 मई को मैनचेस्टर में एरियाना के शो के दौरान आत्मघाती हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 119 घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें: ‘ट्यूबलाइट’ के नए गाने ‘मैं अगर’ का टीजर हुआ रिलीज

गायिका एरियाना ग्रैंडे ने इसके बाद हमले से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफोर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें माइली साइरस, जस्टिन बीबर, केटी पेरी और रॉबिन विलियम्स जैसी बड़ी हस्तियों ने भी प्रस्तुति दी।

गायिका ने इसके बाद पीड़ितों की सहायता के लिए 2014 में रिलीज हुए गाने को दोबारा रिलीज करने का फैसला लिया।

 

LIVE TV