एयर इंडिया का हज यात्रियों को बड़ा तोहफा, अब फ्लाइट में ले जा सकते हैं ‘जमजम का पानी’

चार जुलाई को एयर इंडिया के जेद्दाह ऑफिस द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक, जेद्दाह से आने वाली फ्लाइट्स (AI966 और AI964) में यात्रियों द्वारा जमजम का पानी लेकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया था। यह प्रतिबंध 15 सितंबर तक लगना था। लेकिन अब इसे हटा दिया गया है।

air-india

इसलिए लगाया गया था प्रतिबंध

सर्कुलर में लिखा था कि 15 सितंबर तक जेद्दाह-हैदराबाद-मुंबई और जेद्दाह-कोचिन फ्लाइट्स में यात्रियों को जमजम का पानी ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एयरक्राफ्ट में बदलाव के कारण और कम सीटों के कारण यह आदेश जारी किया गया था।

कांग्रेस विधायक ने नागर विमानन मंत्रालय को लिखा था पत्र

इसके बाद हज यात्रियों ने कांग्रेस विधायक अमीन पटेल से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की थी। अमीन पटेल ने नागर विमानन मंत्रालय को पत्र लिखा था और कहा था कि, ‘हज यात्रा से लौटने वाले यात्रियों के लिए जमजम का पानी ले जाने की व्यवस्था की जाए।
जमजम एक पवित्र जल है, जिसका मजहबी महत्त्व है। इस पवित्र जल से बीमारियां तक के ठीक होने की बात सामने आती है। इसलिए हज यात्रियों को जमजम का पानी लेकर आने की अनुमति मिलनी चाहिए।’
LIVE TV