असम : आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या हुई 14 , NIA ने किया दौरा

एनआईएनई दिल्ली: असम के कोकराझार में शुक्रवार को एक व्यस्त बाजार में हुए बोडो उग्रवादियों के हमले के बाद हालात का जायजा लेने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का चार सदस्यीय एक दल शनिवार को कोकराझार पहुंचा। हमले में 14 लोगों की मौत हो गई।

एनआईए की टीम गुवाहाटी से पहुंची कोकराझार

असम की राजधानी गुवाहाटी स्थित एजेंसी की शाखा से एनआईए के एक दल को कोकराझार भेजा गया। वे हालांकि मामले की जांच का जिम्मा स्थानीय पुलिस से लेने के लिए सरकार के आदेश का इंतजार करेंगे।

एनआईए के सूत्रों ने कहा, “गुवाहाटी एनआईए के चार सदस्यीय एक दल ने शनिवार दोपहर कोकराझार का दौरा किया, लेकिन फिलहाल वे मामले की जांच का जिम्मा स्थानीय पुलिस से नहीं लेंगे। हम सरकार के आदेश का इंतजार करेंगे।”

नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के वार्ता विरोधी गुट के तीन सदस्यों ने शुक्रवार को कोकराझार के निकट बालाजन साप्ताहिक बाजार में लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए।

एक घायल व्यक्ति की मौत शनिवार को हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। तत्काल हरकत में आई सेना ने एक हमलावर को फौरन मार गिराया। दो अन्य उग्रवादियों की तलाश के लिए अभियान जारी हैं।

LIVE TV