आज रो रहे एटीएम करेंगे बेड़ा पार, नोटों की हर परेशानी बस एक टच में बनेगी आसान

एटीएमनई दिल्ली। आज से देश भर के एटीएम खुल गए। आप जरूरत का पैसा निकालें, लेकिन कितना पैसा निकलेगा और कैसे निकलेगा, कब तक निकलेगा, उसके लिए ये रिपोर्ट ध्यान से पढ़िए। क्योंकि हम नहीं चाहते कि नोटबंदी के फैसले के बाद आप को अपने पैसे के लिए जरा भी तकलीफ हो।

दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में एटीएम़़ के बाहर भीड़ को देखते हुए आरएएफ यानी रेपिड एक्शन फोर्स को तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी घटना को समय रहते टाला जा सके।  चांदनी चौक में इस वक्त लोगों की भारी भीड़ जमा हो चुकी है।

एटीएम़़ के कार्य करने को लेकर आईसीआईसीआई बैंक ने कहा है कि उनके सभी एटीएम काम करने लगे हैं।  लेकिन जब एबीपी न्यूज़ की टीम ने इस एटीएम़़ की पड़ताल की तो आईसीआईसीआई बैंक का ये दावा गलत निकला।  वहीं आईसीआईसीआई ने ये भी कहा है कि एटीएम़़ का प्रयोग सिर्फ वही लोग कर सकेंगे जो लोग आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक है।

दिल्ली के करोल बाग में कई एटीएम़़ के आगे भारी भीड़ लगी हुई है।  इन एटीएम़़ के बाहर अभी भी आउट आफ सर्विस के बोर्ड लगे हुए हैं।  लोगों का कहना है कि आज से सभी एटीएम़़ खुल जाने थे लेकिन अभी भी मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है।  लोगों का कहना है कि जब हमने इस बारे में गार्ड से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी एटीएम मशीनों में पैसे नहीं डाले गए हैं।

वहीं दिल्ली में कोटला के मुबारकपुरबाद का भी यही हाल है यहां भी लोगों को एटीएम के काम नहीं करने से भारी मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है।  कुछ जगह एटीएम के बाहर तैनात गार्ड ने बताया है कि एटीएम दोपहर 12 बजे के बाद काम करना शुरू करेंगे।

दो दिन से बंद पड़े एटीएम आज से एक बार फिर शुरू हो गए हैं।  हालांकि कुछ जगहों पर कल ही एटीएम से पैसे निकलना शुरू हो गए थे, लेकिन ज्यादातर एटीएम बंद पड़े हुए थे।  इसी वजह से कल लोगों की सारी भीड़ बैंकों में पहुंच रही थी।  आज कुछ वैसा ही हाल एटीएम का होने वाला है।

500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद से आम लोगों के पास़़ रोज के खर्चे के पैसों की भी कमी हो गई थी।  आज से ये समस्या दूर होना शुरू हो जाएगी।  लेकिन एटीएम जाने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना है वो भी जान लीजिए…।

आज से देश के सारे एटीएम़़ चालू हो गए हैं और आप एटीएम़़ मशीन से 2000 रुपये रोजाना निकाल पाएंगे।  ऐसे में आपको बैंकों ने एटीएम़़ से जुड़ी एक बड़ी राहत दी है और एटीएम़़ मशीन में कार्ड स्वाइ़़प करने पर ली जाने वाली फीस माफ कर दी है।  जैसा कि आप जानते हैं कि फिलहाल कुछ दिनों तक आप एटीएम से 2000 रुपये ही निकाल सकते हैं और ज्यादातर एटीएम़़ में अभी 100 और 500 रुपये के नए नोट ही निकल पाएंगे तो ऐसे में आपको 1 महीने में ज्यादा ट्रांजेक्शन करने पड़ सकते हैं।

आज से अगले कुछ दिनों तक एटीएम से पैसे निकालने की सीमा तय कर दी गई है।  इसके मुताबिक 18 नवंबर तक आप एक कार्ड से एक दिन में सिर्फ 2000 रुपए ही निकाल पाएंगे। 19 नवंबर से 4000 रुपए और उसके कुछ दिनों बाद ये सीमा और बढ़ा दी जाएगी।

एटीएम़़ में कैश उपलब्ध कराने की आज से सरकार और बैंकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है।  हालांकि ये दावा किया गया है कि इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है, लेकिन फिर भी शुरूआती कुछ दिनों में कहीं कहीं लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।  हालांकि इसके भी रास्ते हैं।

देशभर में करीब 2 लाख 20 हजार एटीएम हैं। इन एटीएम में पैसा डालने के लिए करीब 8800 गाड़ियां है। एक एटीएम में 10 हजार नोट डाले जा सकते हैं।

पहले 500 और 1000 के नोट के साथ एटीएम में 15-20 लाख रुपए होते थे लेकिन अब 100 रुपए के नोट के साथ करीब 4 लाख रुपए ही एटीएम़़ में रहेंगे। ये समस्या तब तक है जब तक सभी एटीएम़़ में 2000 के नए नोट डालने की व्यवस्था नहीं हो जाती। यानी जो लोग आज एटीएम़़ से 2000 का नया नोट निकालने की उम्मीद कर रहे हैं उन्हें निराश होना पड़ सकता है।  वहीं 500 और 1000 के पुराने नोट जमा कराने के लिए आज भी लोगों को डाकघर, बैंक या कैश डिपॉजिट मशीन में ही जाना पड़ेगा।

LIVE TV