अब देश भर के एटीएम और पीओएस पर चलेंगे जेसीबी कार्डस

एटीएम और पीओएसनई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) और जेसीबी कंपनी लिमिटेड की अंतर्राष्ट्रीय परिचालन अनुषंगी जेसीबी इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड (जेसीबीआई) ने देश भर के एटीएम और पीओएस टर्मिनल्स पर जेसीबी पेमेंट कार्डस की स्वीकृति संबंधी परिचालन शुरू करने की बुधवार को घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस महत्वपूर्ण साझेदारी के जरिए, भारत में जेसीबी कार्डस को आने वाले कुछ वर्षो में एटीएम और पीओएस टर्मिनल्स दोनों पर ही 100 फीसदी स्वीकार किया जाने लगेगा। जेसीबी के कुल कार्डधारक सदस्यों की संख्या लगभग 10.1 करोड़ है, जो 23 देशों व क्षेत्रों में फैले हुए हैं।

एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए.पी. होता ने कहा, “एनपीसीआई-जेसीबी सहयोग हमारे देशी कार्ड नेटवर्क रूपे के लिए एक सबसे बहुमूल्य गठबंधन है। हमें हमारे नेशनल फाइनेंशियल स्विच एवं रूपे नेटवर्क के जरिए भारत के लगभग 2,25,000 एटीएम एवं 20 लाख से अधिक पीओएस टर्मिनल्स की ऐक्सेस प्रदान करने की खुशी है। इस तरह की पहल से, दोनों ही कंपनियां अपने ग्राहकों को उच्च मूल्य सेवा प्रदान कर सकेंगी।”

जेसीबी कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा जेसीबी इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इचिरो हमकावा ने कहा, “विशाल जनसंख्या एवं तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला भारत हमारी वैश्विक विस्तार नीति के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार बन चुका है। आज का व्यावसायिक लांच हमारे लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। मुझे उम्मीद है कि इस लांच से जापान-भारत फ्रेंड्ली एक्सचेंजेज वर्ष की सफलता में योगदान मिलेगा।”

LIVE TV