एक और विधायक TMC से किनारा कर भाजपा में हुआ शामिल, पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर एक तरफ सियासी सरगर्मी काफी तेज होती जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर ममता बनर्जी की पार्टी को लगातार झटके मिल रहे हैं। बता दें कि ममता बनर्जी का एक और विधायक ने साथ छोड़ दिया है। आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के डायमंड हार्बर से विधायक दीपक हलदार पार्टी का साथ छोड़ भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम चुके हैं। इसी के साथ साथ वह 11वें ऐसे विधायक हैं जो बीते 45 दिनों में ममता सरकार को झटका दे चुके हैं। भाजपा में शामिल होने के साथ हालदार ने टीएमसी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए।

सुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की  उपस्थिति में दीपक हालदार भाजपा में शामिल हुए। टीएमसी पर हालदार ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें लोगों के लिए काम करने से मना किया गया था। अपने आरोप में उन्होंने कहा कि वे जनता के द्वारा 2 बार चुने गए लेकिन पार्टी उन्हों लोगों के लिए काम करने से रोकती थी। साथ ही कहा कि जिसके कारण वे लोगों की ठीक से सेवा नहीं कर सके। अपने तर्कों के साथ उन्होंने कहा कि इन सभी कारणों को ध्यान में रखते हुए मैने पार्टी छोड़ दी।

LIVE TV