एकल स्वराज परिवर्तन कुंभ का तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन, देश विदेश से पहुंचे कार्यकर्ता

रिपोर्ट:-नीरज श्रीवास्तव/लखनऊ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहयोगी संगठन एकल अभियान की तरफ से आयोजन किया गया जिसमें पूरे देश बल्कि नेपाल से रमाबाई मैदान में कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे। तीन दिवसीय आयोजन में 17 और 18 फरवरी को लोहिया विश्वविद्यालय के अंबेडकर सभागार में एकल अभियान पर मंथन होगा।

परिवर्तन कुंभ में 17 फरवरी को सुबह के सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 18 फरवरी को समापन अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। इससे पहले रविवार को परिवर्तन कुंभ के पहले दिन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के न्यासी गोविंद देव गिरि, साध्वी ऋतंभरा और एकल अभियान के केंद्रीय प्रमुख माधवेंद्र सिंह मौजूद रहे। आयोजन में भारत नेपाल सीमा पर चंदन चौकी से थारू प्रजाति की 400 युवतियां भी शामिल हुई, जिन्होंने थारू नृत्य भी पेश किया।

एकल परिवर्तन

लखनऊ आशियाना क्षेत्र परिवर्तन कुंभ में 17 फरवरी को राम मनोहर लोहिया विवि के अंबेडकर सभागार में मंथन होगा। इसमें एकल अभियान से जुड़े देश विदेश से तीन हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे। 24 देशों के प्रतिनिधि भी आयोजन में शामिल होने आ रहे हैैं, जिसमें से कुछ लोग शनिवार शाम लखनऊ पहुंच चुके थे। सुबह 10 बजे से होने वाले उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।

यहां एकेटीयू और एकल अभियान के बीच एमओयू की घोषणा होगी, जिसके तहत प्रदेश के 730 इंजीनियरिग और मैनेजमेंट कॉलेज दो-दो गांवों को गोद लेंगे। इस सत्र में समय प्रबंधन और हनुमान जी पर व्याख्यान देने वाले पंडित विजय शंकर मेहता भी शामिल होंगे। दूसरे सत्र में एकल अभियान की सफलता पर फिल्म के प्रदर्शन के साथ प्रश्नोत्तर होगा। 18 फरवरी को समापन अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे।

एकल अभियान ग्रामीण, वनवासी और वंचित तबकों के 30 लाख से ज्यादा बच्चों को बुनियादी शिक्षा देने का काम एकल अभियान से हो रहा है। पाकिस्तान से आ रहे ड्रग्स का शिकार बन रहे वनवासी और ग्रामवासियों का नशा छुड़ाने का काम हो रहा है। कश्मीर से लेकर पंजाब तक एकल विद्यालय खोले गए हैं। नक्सलवाद से जुड़े पांच सौ से अधिक लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा गया है। 27 राज्यों के 360 जिलों में एक लाख से अधिक एकल विद्यालय हैं। पांच वर्ष में एकल विद्यालय की संख्या में लगभग दोगुनी वृद्धि हुई है।

पाकिस्तान को सता रहा FATF बैठक का डर, बचने का रास्ता है केवल एक

रमाबाई रैली स्थल पर पहुंच रहे  डेढ़ लाख स्वराज सेनानियों के भोजन का इंतजाम भी शहर के घरों से किया गया है। चिन्हित घरों में से प्रत्येक में पांच से छह लोगों का भोजन तैयार किया गया है, जिसे एकत्र करके लोगों तक पहुंचाने के लिए टीम भी बनाई गई है।

17 और 18 फरवरी को राम मनोहर लोहिया विवि के अंबेडकर सभागार में होने वाले आयोजन के लिए पंजीकरण हो रहा है। यह पंजीकरण आवास और भोजन के लिए हो रहा है। इन प्रतिनिधियों को शहर में किसी न किसी के घर पर ही ठहराए जाने की उचित ब्यवस्था भी की गयी है ।

LIVE TV