एएमयू छात्रों ने किया डिटेंशन सेंटर में खुद को बंद, धरना स्थल पर तैयार किया प्रतीकात्मक डिटेंशन सेंटर

REPORT:-ARJUN VARSHNEY/ALIGARH

नायाब विरोध प्रदर्शन का तरीका, प्रतिकात्मत डिटेंशन सेंटर बनाकर छात्रों ने खुद को जेल के अंदर दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया, कहा! हम लोगों को सरकार दूसरे दर्ज़े का नागरिक बनाना चाहती है।

 प्रतीकात्मक डिटेंशन सेंटर

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर का नायाब तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हुए एक काल्पनिक डिटेंशन तैयार किया और उसमें खुद को बंद कर एक बर्गर को बांट कर खाया।

आजमगढ़ के एडीजे के आवास में घुसा अज्ञात शख्स, दर्ज कराई एफआईआर

छात्र नेताओं ने कहा कि हमने एएमयू के गेट से घुसते ही धरना स्थल पर डिटेंशन सेंटर बनाकर खुद को बंद कर ये प्रदर्शित किया है कि इस कानून के बनने के बाद सबसे पहले इसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।

क्योंकि सरकार ने भले इसको अभी किसी को नहीं दिखाया हो लेकिन ये भी कानून की तरह सामने आ जायेगा। क्योंकि सरकार इस तरह के तमाम डिटेंशन सेंटर खोल चुकी है।

LIVE TV