एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, घूस लेते रंगे हाथों पकड़े गए सरकारी बाबू

Report – Vishal Singh

गोण्डा – लखनऊ से आई एंटी करप्शन की टीम ने गोंडा में एक सरकारी बाबू को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गोंडा के नगर कोतवाली में बैठे इस बाबू का नाम मुर्तजा हुसैन है और यह गोंडा के ही आबकारी विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है।

इस बाबू पर आरोप है कि शराब की दुकान का लाइसेंस का रुपया वापस करने के नाम पर इसमें लाइसेंस धारक से बीस हज़ार रुपये की मांग की थी और दस हजार रुपये में मामला तय हुआ था।

जिसकी शिकायत लाइसेंसधारक ने लखनऊ की एंटी करप्शन टीम से की थी। शिकायत के अनुसार टीम ने मौके से ही वरिष्ठ सहायक मुर्तजा हुसैन को दस हज़ार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और आबकारी विभाग से नगर कोतवाली ले आयी।

एंटी करप्शन टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरि सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति का देशी शराब का ठेका था और लाइसेंस खत्म हो जाने के बाद लाइसेंस की रकम उसको वापस लेनी थी जिसके लिए आबकारी विभाग के वरिष्ठ सहायक मुर्तजा हुसैन ने लाइसेंस धारक से 20 हज़ार की मांग की थी और दस हज़ार रुपये में बात तय हुई थी। इस बात की जानकारी एंटी करप्शन टीम को मिली थी।

पहली बार सोने कि कीमत छु रही असमान , चांदी 50 हजार के करीब…

जिसके अनुसार हमारी टीम ने मौके से आरोपी बाबू मुर्तजा को घूस की रकम दस हज़ार रुपये के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया और आगे की वैधानिक कार्यवाही करने के साथ ही जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

LIVE TV