उना कांड : केजरीवाल ने भाजपा को बताया दलित विरोधी

ऊना कांड

नई दिल्ली/अहमदाबाद। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ऊना कांड के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है। गुजरात पहुंचकर केजीरावल ने कहा, “क्यों पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है? इससे ये पता चलता है कि सरकार इसमें शामिल है। गुजरात की बीजेपी सरकार दलित विरोधी है।”

केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा, “गुजरात की बीजेपी सरकार दलित को दबाने में लगी है। ये घटनाएं बंद होनी चाहिए। दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।”

केजरीवाल ऐसे समय पर गुजरात का दौरा कर रहे हैं जब एक दिन पहले सीएम आनंदीबेन पटेल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और इस मामले की सीआईडी जांच के आदेश दिए। इस केस की तेज़ सुनवाई के लिए सीएम ने विशेष अदालत के गठन का भी एलान किया।

गुजरात के उना में दलितों की बेरहमी से पिटाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहा। समूचे राज्य में कई जगहों से हिंसा और आगजनी की खबरों के बीच सात और युवकों ने आत्महत्या करने की कोशिश की जिससे राज्य में स्थिति और बिगड़ गई। शांति की कोशिशों के बीच राजनीति भी जोरों पर है।

उना के सामढियाल गांव में दलित युवकों की पिटाई के 11 जुलाई के वीडियो को लेकर गुजरात में हंगामा है। राजकोट, पोरबंदर, बोतड और गिर-सोमनाथ जिलों में आत्महत्या की कोशिश की घटनाएं सामने आयी हैं।

पिछले तीन दिनों में विरोध दर्ज कराने के लिए विभिन्न जगहों पर 17 दलित युवकों ने आत्महत्या करने की कोशिश की।

मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने भी गुरुवार को गिर-सोमनाथ जिले के उना तहसील के मोटा समधीयाला गांव में पीड़ितों के परिवार वालों से मुलाकात की और उनसे हरसंभव मदद करने का वादा किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने परिवार से कहा कि उनकी सरकार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है और उनमें से 16 पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी गुरुवार को उना पहुंचकर पिटाई के शिकार लोगों से मिले।

LIVE TV