उत्‍तर प्रदेश में पांच अरब रुपये से बनेंगे चार नए रेलवे स्टेशन

उत्‍तर प्रदेशहमीरपुर । उत्तर मध्य रेलवे के ट्रैफिक इंस्पेक्टर बी.बी. सेन ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में चार नए रेलवे स्टेशन बनाए जाने हैं, जिसके लिए रेलवे विभाग ने केंद्र सरकार को 500 करोड़ (पांच अरब रुपये) का एक बड़ा प्रोजेक्ट भेज दिया है।

उन्होंने कहा कि बजट मिलते ही प्रस्तावित नए रेलवे स्टेशनों को बनाए जाने के काम तेजी से शुरू कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हमीरपुर सुमेरपुर रेलवे स्टेशन को जिला मुख्यालय को जोड़ने के लिए बेतवा पुल पार कुछेछा में रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा, जबकि पौथिया, मौराकांदर व जलालपुर गांव में एक-एक रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे।

उत्‍तर प्रदेश मे नए रेलवे स्‍टेशनों का प्रोजेक्‍ट केन्‍द्र सरकार को भेजा

पिछले कुछ दशक से यहां के समाजसेवी व विभिन्न राजनैतिक दलों के लोग जिला मुख्यालय के लिए रेलवे स्टेशन की मांग कर रहे थे। तत्कालीन मनमोहन सिंह की सरकार में भी जालौन-गरौठा के पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी ने जिला मुख्यालय सहित जनपद के चार स्थानों पर रेलवे स्टेशन बनाए जाने और लाइनों का विस्तार कराए जाने की मांग की थी, जबकि हमीरपुर विकास संस्थान के साथ ही मौजूदा सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने भी कई बार इसी मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजे थे। कायस्थ महासभा ने भी इस मुद्दे को लेकर लिखा पढ़ी की थी।

बताया जाता है कि रेल मंत्रालय से हमीरपुर जिला मुख्यालय को रेलवे स्टेशन की सौगात दिए जाने की हरी झंडी भी मिल गई थी। अब हाल ही में उत्तर मध्य रेलवे के ट्रैफिक इंस्पेक्टर सेन ने अपनी टीम के साथ हमीरपुर आए और भरुआ सुमेरपुर में रेलवे लाइन का सर्वे किया है।

उन्होंने हमीरपुर बेतवा पुल पार कुछेछा, पौथियां, मौराकांदर व जलालपुर में प्रस्तावित नए रेलवे स्टेशनों के लिए भी सर्वे किया है।

LIVE TV