उत्तर प्रदेश में भीषड़ गर्मी की चेतावनी, कई ज़िलों में येलो अलर्ट

भीषड़ गर्मी के साथ लू का दौर अब प्रदेश में दस्तक दे रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश में मौसमी उठापटक के साथ गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी करते हुए कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश के भी आसार जताए जा रहे हैं।

गर्म मौसम की मार इस बार प्रद्रेश के कुछ ज़िलों में पड़ने वाली है, मौसम विभाग से मिल रही जानकारी के मुताबिक़ रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जालौन, हमीरपुर, झांसी और आसपास के इलाकों में गर्म मौसम परेशान कर सकता है, इसी के मद्देनज़र मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया की 18 से लेकर 20 अप्रैल तक प्रदेश में मौसमी बदलाव देखने को मिलेंगे। मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ एक स्थानों पर बारिश के आसार हैं, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता हैं। वहीं कुछ इलाकों में गर्म हवाएं चलने के आसार हैं। बुधवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में गर्म हवाओं के चलने की चेतावनी जारी की गई है। बृहस्पतिवार को पूरे प्रदेश में बारिश के आसार हैं और मेघ गर्जन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

LIVE TV