उत्तर प्रदेश में डेंगू से हुयी मौतों का आकड़ा 50 के पार

लखनऊ। एक ओर प्रशासन स्वास्थ्य कैम्प, मच्छरदानी और फांगिग जैसी बड़ी-बड़ी बातें कर रहा है, तो वही दूसरी ओर डेंगू मरीजों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। मोहनलाल गंज में बीतें 24 घण्टें में डेंगू से दो मौतें हो गयी हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में डेंगू से मरने वालों का आंकड़ा 50 के पार पहुंच गाया है।

लखनऊ में हुई इन मौतों के बाद ग्रामीण का दुख गुस्से में बदल गया। मोहनलालगंज में गाँव वालों ने शव को सड़क पर रखकर रायबरेली रोड जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया। मोहन लाल गंज में मोहल्ला सराय सहित डेंगू ने आस पास के मोहल्लों के लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है। इनमें करीब दो दर्जन लोग बुखार आने से पीड़ित है। इन लोगों नें अलग-अलग जांच कराई तो डेंगू की पुष्टि हुई।

डेंगू

अधिकारियों नें केवल कागजी खानापूरी में एक दिन दवाओं का वितरण कर पल्ला झाड़ लिया है और प्रभावित इलाकों में फांगिंग का भी कार्य नहीं कराया, जिसके चलते डेगूं के मरीजो की सख्यां घटने की बजाय बढ़ गयी थी, जिसकों देखतें हुए एसडीएम शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ डेंगू प्रभावित मोहल्ला सरांय का निरीक्षण कर डेगूं की चपेट मे आये दो दर्जन मरीजों को दवाओ का वितरण कराया ओर बीमारी की पुष्टि क मरीजो के ब्लड सैम्पल भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिये थें।

इन सबके बावजूद बीतें चौबीस घण्टें मोहन लाल गंज में दो मौतें हो गयी। बीती रात निगोहां के बेनीगंज निवासी हाईस्कूल की छात्रा रामकिशोर की पुत्री ज्योति की सोमवार रात राममनोहर लोहिया अस्पताल में डेंगू से मौत हो गयी। उसके बाद मंगलवार सुबह मोहनलाल गंज निवासी प्रमोद की डेंगू से सरदार पटेल डेन्टल कालेज उतरठिया में मौत हो गयी। बीतें पांच दिनों से यह डेंगू से पीड़ित थे।

डेगूं से हुयी युवक की मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने मृतक का शव रखकर हाईवे जाम कर दिया, और डीएम को रोकने के लिए सड़को पर उतरें डीएम का काफिला न रुकने से नाराज ग्रामीणों ने रायबरेली हाईवे पर शव रखकर जबरदस्त प्रदर्शन किया ,एसडीएम व सीओ ने समझाबुझाकर ग्रामीणों शांत को कराया।

इन मौतों के साथ उत्तर प्रदेश में मौतो का आकड़ा 50 के पार कर गया है। सीएमओ एसएनएस यादव मामलें को छुपानें में लगे हैं। उनका कहना है लखनऊ में अब तक डेंगू सें सिर्फ दो ही मौतें हुयी है। बाकी मौतें सिर्फ एक अफवाह है। उसके अलावा जितनी मौतें हुयी हैं उनमें डेंगू की पुष्टी नही हो पाई है। उनका यहां तक कहना है बीतें कुछ दिन पहलें लोकदल नेता मुन्ना सिंह चौहान और भूतनाथ एसआई गोपाल कृष्ण की मौत भी डेंगू से नही हुयी थी।

LIVE TV