उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में शुरू हुआ सैनिक दीपावली मेला, बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

सैनिक दीपावली मेलानितिन रमोला
उत्तरकाशी। सूबे के रामलीला मैदान में रविवार से छह दिवसीय सैनिक दीपावली मेला शुरू हो गया है। विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से इस बार मेले में कार, मोटरसाईकिल,स्कूटी समेत लक्की ड्रा से निकलने वाले 300 से ज्यादा ईनाम उत्तरकाशी के लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

अभी-अभी: शाह के कारण खतरे में आई मोदी की बादशाहत, देश के सामने आया ऐसा काला सच जिसके बाद…
रामलीला मैदान में सैनिक दीपावली मेले का शुभारंभ गंगोत्री विधायक गोपाल रावत एवं नवनियुक्त डीएम आशीष चौहान ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।  सैनिक दीपावली मेला संयोजक मेजर आरएस जमनाल ने बताया कि मेला छह दिनों तक चलेगा और मेला में इस बार कार, मोटरसाईकिल, स्कूटी समेत 300 से ज्यादा ईनाम रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि सैनिक दीपावली मेले में जमा होने वाली धनराशि को समिति हर साल पूर्व सैनिकों के आश्रितों पर खर्च की जाती है।

LIVE TV