उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजारों में रही तेजी

मुंबई। शेयर बाजार में पिछले सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव रहा। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे सत्ता पक्ष के खिलाफ आने, आरबीआई गवर्नर के इस्तीफे और अन्य कारणों से शेयर बाजारों में गिरावट रही। कारोबार के आखिरी दिन शुक्रवार को संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36,000 के मनोवैज्ञिक स्तर से नीचे बंद हुआ। पिछले सप्ताह बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 289.68 अंकों यानी 0.81 फीसदी तेजी के साथ 35,962.93 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 111.75 अंकों यानी 1.05 फीसदी तेजी के साथ 10,805.45 पर बंद हुआ।

बीएसई का मिडकैप सूचकांक 475.35 अंकों यानी 3.23 फीसदी तेजी के साथ 15,192.84 पर बंद हुआ। स्मॉलकैप सूचकांक 397.11 अंकों यानी 2.82 फीसदी तेजी के साथ 14,501.76 पर बंद हुआ।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 468.59 अंकों की गिरावट के साथ 35,204.66 पर खुला और 713.53 अंकों या 2.00 फीसदी गिरावट के साथ 34,959.72 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,246.97 के ऊपरी और 34,915.77 के निचले स्तर को छुआ।

शेयर बाजारों में हालांकि मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स सुबह 375.59 अंकों की गिरावट के साथ 34,584.13 पर खुला और 190.29 अंकों या 0.54 फीसदी तेजी के साथ 35,150.01 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,207.33 के ऊपरी और 34,426.29 के निचले स्तर को छुआ।

बुधवार को सेंसेक्स 127.83 अंकों की तेजी के साथ 35277.84 पर खुला और 629.06 अंकों या 1.79 फीसदी तेजी के साथ 35,779.07 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,826.58 के ऊपरी और 35,167.47 के निचले स्तर को छुआ।

गुरुवार को सेंसेक्स 245.81 अंकों की तेजी के साथ 35,929.64 पर खुला और 150.57 अंकों या 0.42 फीसदी तेजी के साथ 35,929.64 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,095.56 के ऊपरी स्तर और 35,794.51 के निचले स्तर को छुआ।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 30.55 अंकों की तेजी के साथ 35,960.19 पर खुला और 33.29 अंकों या 0.09 फीसदी तेजी के साथ 35,962.93 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,019.02 के ऊपरी स्तर और 35,813.85 के निचले स्तर को छुआ।

आईएसएल-5 : मुंबई के खिलाफ ब्लास्टर्स को हर हाल में चाहिए जीत

इस सप्ताह जारी देश का औद्योगिक उत्पादन अक्टूबर में सितंबर के मुकाबले 4.46 फीसदी बढ़कर 8.1 फीसदी रहा। सितंबर में औद्योगिक उत्पादन 4.5 फीसदी था। सरकार की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल अक्टूबर के मुकाबले औद्योगिक उत्पादन में 1.8 फीसदी की वृद्धि हुई है।

कल कुंभ पहुंचेंगे पीएम मोदी, 400 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

खाद्य पदार्थो की कीमतों में गिरावट के कारण खुदरा महंगाई दर नवंबर में 2.33 फीसदी रही, जबकि अक्टूबर में यह 3.38 फीसदी और सितंबर में 3.77 फीसदी रही थी। जुलाई 2017 के बाद महंगाई दर का यह सबसे निचला स्तर है।

LIVE TV