इस मामले को लेकर मोदी-शाह पर हो सकती है कार्रवाई, सुप्रीम कोर्ट ने दिया EC को नोटिस

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता सुष्मिता देव की याचिका पर चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि चुनाव आयोग आचार संहिता मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर सकता है। अगली सुनवाई गुरुवार को होगी।

बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस की सुष्मिता देव की याचिका पर सुनवाई की। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मसले पर पहले चुनाव आयोग का फैसला सामने आने दें। चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि इस मसले पर अभी उनकी बैठक चल रही है, वह जल्द ही कोई एक्शन लेंगे।

तृणमूल कांग्रेस ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाए। TMC का कहना है कि पीएम मोदी ने 40 टीएमसी विधायकों के संपर्क की बात की है,

जानिए ऐसे शेयर बाजार शुरुआत की हुई , हुए कई मुनाफ़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के भाषणों को लेकर दाखिल की गई याचिका पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई सुनवाई नहीं करेंगे। कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव की इस याचिका पर अब जस्टिस दीपक गुप्ता, जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच सुनवाई करेंगे। हालांकि, चीफ जस्टिस राहुल गांधी के बयान पर दाखिल अवमानना केस की सुनवाई करेंगे।

LIVE TV