इस दिन से शुरू हो सकती है दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया, लगेंगे ये डाक्यूमेंट

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के कारण दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रोसेस को विलंब किया गया था। अब लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद 27 मई से दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

जी हां,दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय जल्‍द ही एडमिशन के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने वाला है। र‍िपोर्ट्स के अनुसार यूनिवर्सिटी 27 मई 2019 को दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर देगी। इससे पहले ये उम्‍मीद की जा रही थी क‍ि यूनिवर्स‍िटी 29 अप्रैल को ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर देगी। यूनिवर्सिटी का मानना है कि सभी केंद्रीय और राज्‍य के बोर्ड र‍िजल्‍ट जारी कर दिए जाए उसके बाद ही दाख‍िले की प्रक्रिया शुरू हो, ताकि छात्रों को दाख‍िले में क‍िसी प्रकार की परेशानी ना आए।

एडमिशन फॉर्म डीयू के आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जारी किया जाएगा। छात्रों को एडमिशन के लिए अपने दस्‍तावेज तैयार रखने होंगे।

छात्रों को इन दस्‍तावेजों की पड़ेगी जरूरत

पासपोर्ट साइज फोटो। फोटो का आकार 2 इंच x 2 इंच (5 mm x 5 mm).
स्‍कैंड हस्‍ताक्षर.
कक्षा 10वीं का सर्ट‍िफिकेट/मार्कशीट, जन्‍मतिथ‍ि के ल‍िए.
सेल्‍फ-अटेस्‍टेड कक्षा 12वीं की मार्कशीट.
SC/ST/OBC/PwD/KM/CW उम्‍मीदवारों के ल‍िए वैल‍िड सर्ट‍िफिकेट, जो सेल्‍फ अटेस्‍ट होगा.
स्‍पोर्ट्स/ECA की सेल्‍फ अटेस्‍टेड कॉपी

जमा क‍िए गए दस्‍तावेजों और कटऑफ के आधार पर छात्रों का चयन होगा और मेरिट लिस्‍ट जारी की जाएगी। कटऑफ ल‍िस्‍ट ‘best of four’ फॉर्मूला के आधार पर तय किया जाएगा।

करारी हार के बाद महागठबंधन में आरोप-प्रत्यारोप शुरू, उठने लगे ये सवाल…

ज‍िन उम्‍मीदवारों का नाम कटऑफ सूची में होगा, उन्‍हें डॉक्‍यूमेंट वेरिफ‍िकेशन के ल‍िए बुलाया जाएगा। इसके साथ ही उन्‍हें एडमिशन फीस भी जमा करनी होगी। तो छात्र अपने दस्तावेजों को तैयार करें और तैयार हो जाइए एक नए अनुभव के लिए।

 

LIVE TV