इस ड्रेस में शेल्पा को देखकर दीवाने हुए फैंस, तस्वीरें जमकर हो रही वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का क्यूट लूट फैंस को घायल करता है | बात करें उनकी ऐक्टिंग की या उनके फैशन लुक की वह किसी से कम नहीं है | वह हमेशा ही अपने हाई-फाई फैशनसेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं, लेकिन जब एक्ट्रेस को बीते दिनों कैनरी येलो कलर की ड्रेस पहने हुए देखा गया तो हर कोई उन पर फ़िदा हो गया।
शिल्पा शेट्टी एथनिक और वेस्टर्न वियर दोनों के बीच के स्टार्क कंट्रास्ट को बहुत अच्छे से समझती हैं। वह दोनों ही आउटफिट्स में इतनी सहजता से कैरी करती हैं, जिस पर लोगों का ध्यान जाना लाजमी है। अब आप उनके इस लुक को ही ले लीजिए जिसे अट्रैक्टिव बनाने में शिल्पा ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
दरअसल, सिटी आउटिंग के लिए शिल्पा शेट्टी ने बेहद कम्फर्ट क्लोथ्स को चुना था, जिसमें व नेकलाइन वाली विषम मिडी ड्रेस शामिल थी। एक्ट्रेस की इस ड्रेस में ओवरसाइज्ड स्लीव्स के साथ ड्रास्टिंग पैटर्न था, जो शिल्पा के परफेक्ट फिगर को उभारने का काम कर रहा था।
अपने लुक में क्यूट एंड स्टाइलिश एलिमेंट को जोड़ने के लिए शिल्पा ने ड्रेस से मैचिंग का हेयरबैंड लगाया हुआ था, जिसके साथ बेसिक मेकअप, पिंक लिप्स हुए बालों को पोनी टेल में बांधा था। यही नहीं, शिल्पा ने कम्फर्टेबल फुटवियर की एक जोड़ी के साथ अपने लुक को पूरा किया।