इस गांव के लड़कों की नहीं हुई सालों से शादी, कारण जान रह जाएंगे हैरान

शादीकोटा। राजस्थान के कोटा जिले में एक गांव ऐसा है जहां पर लड़के शादी को तरस रहे हैं लेकिन कोई भी उनके साथ शादी करने को तैयार नहीं। खानपुरिया गांव ने बताया कि इस गांव से लड़कियों की डोली तो उठ जाती है लेकिन कोई भी लड़की वाला अपनी बेटी की शादी यहां के लड़कों से नहीं करना चाहता।

गांव में ग्रामीणों को राजा-महाराजाओं के जमाने से बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का इंतजार है। यही कारण है कि धूमधाम से दुल्हनों की डोलियां तो इस गांव से गईं लेकिन पिछले दो सालों में कोई भी लड़का दूल्हा बनकर घोड़ी नहीं चढ़ सका।

गांव में रहने वाले शांतिलाल ने बताया कि इस गांव में करीब एक दर्जन परिवारों को अपने लड़कों की शादी की चिंता सता रही है। जंगल के ऊबड़-खाबड़ रास्ते और बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण लड़की वाले इस गांव में अपने बेटी का ब्याह नहीं करना चाहते हैं। लड़के वाले हंसी खुशी से इस गांव की लड़की को डोली में बिठाकर ले जाते हैं लेकिन गांव में डोली में बैठकर आने को कोई लड़की तैयार नहीं होती है।

एक अन्य ग्रामीण रमेश गुर्जर ने बताया कि इस गांव में बिजली के लिए खंभे और पानी के लिए बोरिंग लगे हुए हैं लेकिन बिजली नहीं होने के कारण यह सब बेकार है। हमें हर छोटी-बड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए 6 किलोमीटर जंगलों का उबड़-खाबड़ रास्ता पार करके कसार जाना पड़ता है।

शिक्षा के लिए गांव में आठवीं तक स्कूल है जिसके बाद लड़के-लडकियों की पढ़ाई भी मुश्किल हो जाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि राजा-महाराजाओं के समय बसे इस गांव के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

LIVE TV