इस गर्भवती महिला के फैन बने पीएम मोदी, 8 मार्च को करेंगे सम्मानित  

मुंबई। पालघर जिला की एक महिला को 8 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मान दिया जाएगा। मुंबई से करीब 1.5 घंटे की दूरी पर स्थित एक गांव की आदिवासी गर्भवती महिला को यह सम्मान अपने क्षेत्र में खुले में शौच मुक्त(ODF) बनाने में खास योगदान के लिए दिया जाने वाला है।

30 वर्षीय सुशीला अभी 7 महीने की गर्भवती हैं और उन्हें गुजरात के गांधीनगर में होने वाले एक कार्यक्रम में स्वच्छ शक्ति अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। सुशीला पालघर के नंदगांव की निवासी हैं, उन्होंने लगातार तीन दिनों तक अकेले शौचालय के लिए गड्ढा खोदने का काम किया। सुशीला के दो बच्चे हैं।

अपने गांव में स्वच्छता के प्रति समर्पण के उनके भाव को देखते हुए पालघर की सीईओ निधि चौधरी ने फरवरी के दूसरे सप्ताह में उन्हें सम्मानित किया था। उन्हें शौचालय निर्माण के लिए जरूरी औजार भी मुहैया करवाए गए। प्रधानमंत्री के हाथों सम्मान पाने के लिए सुशीला और सीईओ निधि सोमवार को गांधीनगर के लिए निकल गए।

LIVE TV