इस खास मकसद के साथ यहां बनी है जेल लाइब्रेरी, आज हुआ उद्घाटन

अधिकतर जेल में कैदियों को सिर्फ कैद करने के मकसद से रखा जाता है। लेकिन पानीपत में बनी एक जेल में कैदियों के मनोरंजन का डोज देने के लिए खास लाईब्रेरी की संचालन शुरु किया गया है। इस खास लाइब्रेरी को खासतौर से महिला कैदिों के लिए बनाई गई है। पानीपत की इस में फिलहाल 1000 कैदी शामिल हैं। बता दें कि कोरोना महामारी को चलते इस जेल की महिला कैदियों को करनाल की जेल में शिफ्ट किया गया था जिन्हें अब जल्द ही वापस बुला लिया जाएगा।

पानीपत की इस जेल में तिनका तिनका अभियान के अंतर्गत ही इस खास लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है। महिलाओं के लिए इस लाइब्रेरी का मकसद यही है कि वह पहले से अधिक सक्षम एवं साक्षर बन सकें। हर मामले में पर्याप्त जानकारी हो सके। आपको बता दें कि इस लाइब्रेरी को तिनका तिनका फाउंडेशन और देओरा सेवा निधि, कोलकाता ने बनाया है। वहीं इस लाइब्रेरी का उद्घाटन आज चीफ ज्यूडिशियल मेजिस्ट्रेट और सेक्रेटरी डिस्ट्रिकट लीगल सर्विसिस अथॉरिटी  अमित शर्मा, पानीपत जिला जेल के सुपरिंटेंडेंट देवी दयाल और तिनका तिनका की संस्थापक डॉ. वर्तिका नंदा  के हाथों हुआ।

LIVE TV