इस कारण सोने-चांदी की कीमतों में आई उछाल, जानें आज का भाव

सोने-चांदी के दामों में सकारात्मक रुख दिख रहा है। सोने के दामों में उछाल देखा जा रहा है। वहीं, चांदी भी उछाल के साथ चल रही है। आखिरी कारोबारी सत्र में सोने पर वैश्विक बाजारों में कीमतों में सुधार आने का असर दिखा। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 110 रुपये की तेजी के साथ 46,396 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले दिन सोना 46,286 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 324 रुपये की तेजी के साथ 66,864 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले दिन बंद भाव 66,540 रुपये था। हालांकि, GoldPrice.org के मुताबिक, आज सुबह (भारतीय समयानुसार) MCX पर गोल्ड में 0.11 फीसदी यूएस डॉलर की गिरावट आई है। वहीं, चांदी में 0.09 फीसदी की उछाल आई है।

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 47,214
995- 47,025
916- 43,248
750- 35,411
585- 27,620
सिल्वर 999- 67,991

LIVE TV