इस आइलैंड पर हैं केकड़े ही केकड़े, सड़कें हो जाती हैं लाल

आमतौर पर रोड पर केकड़े बहुत कम देखने को मिलते हैं, हालांकि ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा आइलैंड बना है, जहां पर हर जगह सिर्फ और सिर्फ केकड़े ही केकड़े देखने को मिलते हैं और यह नजारा ऐसा लगता है जैसे कि आइलैंड पर केकड़ों की बारिश हुई हो. वहीं सड़कों से लेकर घरों तक हर जगह इनका ही राज रहता है. बता दें कि इस आइलैंड का नाम क्रिसमस द्वीप है, जो कि क्वींसलैंड में स्थित है और यहां हर साल करोड़ों केकड़ों का जमावड़ा लगता है. ये केकड़े सड़कों से लेकर जंगल, घर, रेस्टोरेंट, बार, बस स्टॉप, हर जगह पर देखने को मिलते हैं.

केकड़े

ये केकड़े हर वर्ष प्रजनन करने हेतु क्रिसमस द्वीप के एक छोर पर स्थित जंगल से दूसरे छोर पर स्थित भारतीय महासागर तक का सफर भी तय करते हैं और इन्हें यहां पर इंसानों की तादाद में चलते हुए देखा जा सकता है.

बता दें कि इन केकड़ों की वजह से सड़कें पूरी तरह से लाल हो जाती हैं और यहां हर साल हजारों केकड़े सड़क पर गाड़ियों के नीचे आकर मर भी जाते हैं. लेकिन जगह-जगह पर यहां ऐसे बोर्ड भी लगाए गए हैं कि जिनपर लिखा हुआ है कि गाड़ी धीरे चलाएं या कभी-कभी तो सड़कें भी बंद कर दी जाती हैं.

LIVE TV