ट्रंप की बेटी से ‘अभद्रता’ करने वाले को विमान से उतारा

न्यूयार्क! अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी बेटी इवांका ट्रंप के साथ न्यूयार्क सिटी जा रहे विमान में उलझने वाले एक व्यक्ति को उड़ान से उतार दिया गया। एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि जॉन एफ कैनेडी अंतर्राष्ट्रीयहवाई अड्डे से प्रस्थान के लिए तैयार विमान में इस व्यक्ति ने कथित तौर इवांका से कहा, “आपके पिता देश को बर्बाद कर रहे हैं।

इवांका ट्रंप

व्यक्ति इवांका पर चिल्लाया, “यह हमारी उड़ान में क्यों हैं? इन्हें निजी विमान में यात्रा करनी चाहिए।”

एक अन्य यात्री ने बताया कि इवांका ने उस व्यक्ति को अनदेखा किया और रंगों से अपने बच्चों का ध्यान हटाने की कोशिश की। इसी बीच यात्री को विमान से उतारा गया तो उसने चिल्लाते हुए कहा, “तुम मुझे मेरी राय व्यक्त करने के कारण बाहर निकाल रहे हो?”

उड़ान अधिकारियों ने एक बयान में कहा, “उड़ान से यात्री को उतारने के निर्णय को हल्के ढंग से नहीं लिया गया। अगर चालक दल को लगता है कि किसी यात्री के कारण विमान में संघर्ष की स्थिति बन सकती है तो उस यात्री से विमान से उतरने के लिए कहा जाता है। खासकर तब जब विमान कर्मियों को महसूस हो कि स्थिति अत्यधिक खराब हो सकती है।”

बयान में कहा गया, “इस मामले में हमारी टीम ने अगली उपलब्ध उड़ान में उस व्यक्ति को फिर से समायोजित करने का काम किया।”

LIVE TV