इतने सारे जानवरो के साथ पहुंची महिला , कमरा न मिलने पर बुला ली पुलिस

गुजरात : गुजरात के अहमदाबाद से एक अनोखा मामला सामने आया हैं। यहां एक महिला टूरिस्ट अमेरिका से अपने साथ 14 जानवर (सात कुत्ते, छह बिल्ली और एक बकरी) लेकर होटल पहुंच गई। लेकिन जब होटल के मैनेजर ने कमरा देने से मना किया तो महिला हंगामा करने लगी। जहां उसने पुलिस को बुला लिया हैं।

CAT

वहीं पुलिस ने बताया कि 58 वर्षीय नोरेन फ्लावर ने तीन दिनों के लिए होटल में कमरा बुक किया था। जहां होटल ने उसे केवल दो जानवरों को रखने की अनुमति दी थी लेकिन वो अपने साथ 14 जनावरों को लेकर पहुंच गई। लेकिन वो रात के करीब 3 बजे होटल पहुंची, जिस कारण उन्होंने महिला को रहने के लिए कमरा दे दिया हैं।

 

ड्राइवर ने की सारी हदें पार , 6 साल की बच्ची के साथ करता रहा ऐसा की हुआ गिरफ्तार

 

देखा जाये तो जब महिला को होटल में कमरा दिया गया तो उसकी बकरियों और बिल्लियों को पार्किंग में रखवाया गया हैं। वहीं कुत्ते कमरे में महिला के साथ रुके। लेकिन जब अगले दिन मैनेजर ने कमरा खाली करने को कहा तो महिला हंगामा करने लगी हैं।

महिला का कहना है की मैंने तीन दिनों का अडवांस पेमेंट दिया हैं। ये जानवर मेरा परिवार है इसलिए मैं नहीं जाऊंगी। लेकिन इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत ना होने पर पुलिस कुछ नहीं कर पाई।

होटल के मैनेजर का कहना है कि महिला के कारण उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है। महिला की बुकिंग 9 से 11 अप्रैल तक थी। वह अपने साथ 14 जानवरों को लेकर पहुंच गई। जानवरों के शोर के कारण कई लोग बीच में ही बुकिंग छोड़कर चले गए।

वहीं जिन लोगों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने भी अपनी बुकिंग कैंसिल करा ली। विवाद बढ़ने पर महिला ने अमेरिकी दूतावास में भी इसकी शिकायत कर दी।

दरअसल मामले पर इंस्पेक्टर एसएस मोदी का कहना है कि महिला अमेरिका से केरल जाना चाहती थी। महिला को सड़क मार्ग से केरल जाने के लिए 60 हजार रुपये चाहिए लेकिन उसके पास केवल 15 हजार रुपये हैं।

उसने पैसों के लिए अमेरिकी दूतावास से मदद मांगी है। इसके अलावा उसने केरल में अपनी दोस्त से भी मदद मांगी, लेकिन उसकी दोस्त ने पैसे देने से इनकार कर दिया हैं।

LIVE TV