यूपी में चाचा खाएंगे, भतीजा खाएगा, बचा तो आजम चाट जाएगा

इटावा में अमित शाहबीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला किया। इटावा में अमित शाह ने कहा, ‘यूपी में चाचा (शिवपाल यादव) खाएंगे, भतीजा (अखिलेश यादव) खाएगा, बचा तो आजम चाट जाएगा। चाचा और भतीजे में कमीशन की टकरार चल रही है। चाचा और भतीजे के कारण किसानों को लाभ नहीं मिल रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार में लॉ एंड आर्डर का मतलब, लो और आर्डर दो है।’

भाजपा की संकल्प महासभा में समाजवादी पार्टी पर सवाल उठाते हुए अमित शाह ने कहा, ‘सपा सरकार ने रामवृक्ष यादव को पैदा कर दिया। बिना सहयोग के कोई इतना बड़ा कांड नहीं कर सकता है।’ सीएम अखिलेश यादव को ललकारते हुए उन्होंने कहा, ‘सैफई पास में है। अखिलेश लखनऊ में हैं। लखनऊ में अखिलेश तक बीजेपी की संकल्प सभा की आवाज जानी चाहिए।’

इटावा में अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी की योजनाओं का लाभ यूपी को नहीं मिल रहा है। केन्द्र ने यूपी को हर साल एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा दिया, लेकिन जनता तक इसका कोई फायदा नहीं पहुंचा। मोदी सरकार में गरीबों, मजदूरों, दलितों के लिए योजनाएं बनाई गई हैं। इनमें से फसल बीमा योजना का फायदा यूपी सरकार किसानों को नहीं दे रही है।

यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, ‘यूपी में कल्याण सरकार में लॉ एंड आर्डर था। अखिलेश-माया सरकार में लॉ एंड आर्डर ध्वस्त हो गया है। अखिलेश ने चैनल पर कहा था मुख्तार नहीं आएगा। लेकिन देखिए मुख्‍तार अंसारी उनकी पार्टी में आ चुका है, अब अखिलेश क्या करेंगे?’

उन्होंने कहा ‍कि यूपी के तीन साल का खर्च 12 लाख करोड़ है। सपा, बीएसपी और कांग्रेस यूपी के 12 लाख करोड़ खा जाते हैं। सपा, बीएसपी भ्रष्टाचार करने के लिए वोट मांग रही हैं। बीजेपी सरकार लाइए, एक भी घोटाला नहीं होगा।

इटावा में अमित शाह ने कांग्रेस पर भी तीखा हमला किया। कहा, ‘यूपीए सरकार में 10 साल में 12 लाख करोड़ का घोटाला हुआ है। कांग्रेस नीत यूपीए सरकार ने अंतरिक्ष, आकाश, समुद्र, पाताल और धरती में घोटाला किया है। सोनिया और मनमोहन की सरकार में भ्रष्टाचार ही हुआ है। भाजपा की सरकार में ढाई साल में एक भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ।’

यूपी की जनता को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में 73 सीटें देकर केंद्र में बीजेपी की सरकार बनाई। दिल्ली में बीजेपी की सरकार का श्रेय यूपी को जाता है। अब यूपी में भी लोकसभा चुनाव जैसा माहौल दिख रहा है। यूपी की जनता 2017 के चुनाव में भी बड़ा बदलाव ला सकती है।

सर्जिकल स्ट्राइक पर अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार सेना ने ऐसा करारा जवाब दिया है। शहीदों को सम्मान देने का काम बीजेपी सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार सपा, बीएसपी के समर्थन से चलती थी। यूपीए सरकार में बार्डर पर आए दिन हमले होते थे। जवानों का सिर काटकर आतंकी ले जाते थे।

उन्होंने इटावा की जनता से वादा किया कि यूपी में बिजली नहीं आती है। बीजेपी की सरकार आएगी तो बिजली भी मिलेगी और रोजगार भी मिलेगा।

LIVE TV