इटली लीग : इंटर मिलान ने नेपाली को हराया

नई दिल्ली। इंटर मिलान ने इटली लीग के 18वें दौर के एक रोमांचक मैच में बुधवार रात यहां नेपोली को 1-0 से मात दी। इस मैच का एकमात्र गोल लौटारो मार्टिनेज ने इंजरी टाइम (92वें मिनट) में दागा।

समाचार एजेंसी एफे के अुनसार, इस जीत के बाद इंटर के 36 अंक हो गए हैं और वह तालिका में तीसरे पायदान पर स्थित है। दूसरे पायदान पर मौजूद नेपोली के 41 अंक हैं जबकि जुवेंतस 50 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम हैं।

इंटर ने मैच के पहले हाफ में भी दमदार प्रदर्शन किया। मेजबान टीम के खिलाड़ी इवान पेरेसिक ने 30वें मिनट में गेंद को गोल में भी डाल दिया था लेकिन रैफरी ने उसे ऑफ साइड करार दिया।

मैच के 78वें मिनट में मेहमान टीम के डिफेंडर केलिडरे कूलीबायी को दो पीले कार्ड मिलने के कारण मैच से बाहर जाना पड़ा।

मार्टिनेज के गोल के बाद नेपाली के फारवर्ड खिलाड़ी लोरेंजो इनसिग्ने ने मैदान पर नाराजगी जाहिर की जिसके कारण उन्हें भी रेड कार्ड दिया गया।

मैं लैम्पार्ड, ड्रोग्बा, टेरी जैसा दिग्गज बनना चाहता हूं : हैजार्ड

नेपोली के कोच कार्लो एंसेलोटी मैच के दौरान कूलीबायी के खिलाफ दर्शकों द्वारा की गई नस्लभेदी टिप्पणी के कारण गुस्से में नजर आए।

एंसेलोटी ने कहा, “अगली बार से हम मैच रोक देंगे, चाहे हम हार ही क्यों न रहे हों।”

LIVE TV