इंतजार की घड़िया खत्म! इस दिल लांच हो रहा है फोल्डेबल और 5जी टेक्नोलॉजी वाला पहला स्मार्टफोन

नई दिल्ली। हुवावे मोबाइल फोन इन दिनों अपने 5जी और फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर खासा चर्चा में है। बता दें काफी समय से कि कंपनियां 4G नेटवर्किंग सिस्टम को पीछे कर 5G की दिशा में अपने कदम बढाने का प्रयास कर रही हैं।

इसके साथ ही फोल्डेबल हैंडसेट पर भी तेजी से काम जारी है। इसी बीच खबर यह मिली है कि हुवावे इन दोनों खूबियों को एक साथ मर्ज कर पेश करने की तैयारी में है। ख़ास यह है कि इसके लिए आपको अधिक इंतज़ार भी नहीं करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि कंपनी 24 फरवरी को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 (MWC 2019) में इसे लॉन्च करेगी।

खबरों के मुताबिक़ Huawei ने ट्विटर पर मीडिया इनवाइट को साझा किया है। मीडिया इनवाइट से इस बात की जानकारी प्राप्त हुई है कि कंपनी 24 फरवरी 2019 को बार्सिलोना में आयोजित इवेंट के दौरान दोपहर 2 बजे CET (भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे) हैंडसेट को लॉन्च करेगी।

खबरों की माने तो Huawei के 5जी फोल्डेबल स्मार्टफोन में 7.2 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट में कहा गया था कि शुरुआती फेज़ में Huawei केवल 24,000 से 30,000 ही डिवाइस बनाएगी। लेकिन फिलहाल यह बात स्पष्ट नहीं है कि कंपनी आखिर इन्हें किन मार्केट में उतारेगी।

वहीं मीडिया इनवाइट में फोल्डेबल स्मार्टफोन की रूपरेखा को भी दर्शाया गया है। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी इस दिन इवेंट के दौरान अपने पहले फोल्डेबल फोन से पर्दा उठाएगी। Huawei के आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैसे होती है मौत, इस कहानी को पढ़कर डर नहीं लगेगा बल्कि मजा आएगा

याद करा दें कि, सैमसंग 20 फरवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन करने वाली है। इवेंट के दौरान Samsung Galaxy S10 सीरीज़ के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन के भी लॉन्च होने की उम्मीद है।

वहीं इस साल Huawei, LG और Xiaomi जैसी हैंडसेट निर्माता कंपनियां अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती हैं।

LIVE TV