आईपीएल टीम कोलकाता ने बालाजी को बनाया गेंदबाजी कोच

इंडियन प्रीमियर लीगकोलकाता| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज लक्ष्मपति बालाजी को अपना नया गेंदबाजी कोच निुयक्त किया है। इस बात की जानकारी टीम ने मंगलवार को दी।

इंडियन प्रीमियर लीग

बालाजी आईपीएल के आगामी संस्करण में पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम का स्थान लेंगे। अकरम ने अपने अन्य पेशेवर कामों और समय की कमी के कारण यह पद छोड़ा है।

कोलकाता ने अकरम को 2010 में अपना गेंदबाजी कोच बनाया था। उन्होंने टीम को 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीताने में मदद की थी।

कोलकाता का गेंदबाजी कोच बनाए जाने के बाद बालाजी ने कहा, “कोलकाता के साथ एक खिलाड़ी के तौर पर मैंने अपने कार्यकाल का खूब लुत्फ उठाया था। मैं उस फ्रेंचाइजी के साथ दोबारा जुड़ने से खुश हूं जिसे मैं बेहद पसंद करता हूं।”

बालाजी 2012 में आईपीएल का खिताब जीतने वाले टीम का हिस्सा थे।

LIVE TV