इंडियन टीम में नहीं मिली जगह तो आयरलैंड टीम से खेलकर रचा इतिहास

साउथ अफ्रीका ने तीसरे वनडे में आयरलैंड को 70 रनों से से जरूर हरा दिया लेकिन आयरलैंड के ऑलराउंडर सिमी सिंह ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉ़र्ड अपने नाम कर लिया। सिमी सिंह वनडे क्रिकेट के इतिहास में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

तीसरे वनडे में सिमी मे 100 रनों की पारी खेली। ऐसा कर आय़रलैंड के खिलाड़ी ने इंग्लैंड के क्रिस वोक्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया। क्रिस वोक्स ने नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 95 रन की पारी खेली थी। डबलिन के मैदान पर सिमी ने 100 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 91 गेंदों का सामना किया। अपनी पारी में सिमी ने 14 चौके लगाए।

सिमी सिंह का सपना भारत के लिए क्रिकेट खेलना था। यहां तक कि सिमी ने पंजाब के लिए अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 क्रिकेट खेला है, लेकिन वो लगातार अपनी जगह पंजाब की टीम के लिए नहीं बना पाए। पंजाब की टीम से बाहर होने के बाद सिमी ने भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना छोड़कर आयरलैंड चले गए। बता दें कि सिमी सिंह आयरलैंड पढ़ाई के लिए गए थे लेकिन वहां जाकर वो एक बार फिर से क्रिकेट खेलने लगे। अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने अपनी जगह आयरलैंड की टीम में बना ली। साल 2017 में सिमी का इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का सपना पूरा हुआ। आयरलैंड के लिए सिमी ने 4 मई, 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलकर अपना डेब्यू किया था।

LIVE TV